पटना: बिहार में इन दिनों सियासी गलियारों में यह खूब सुनने को मिल रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारने वाले हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली भी जाने वाले है. इस दौरान वो अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराएंगे और फिर उसके बाद दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, वो यह है कि दिल्ली प्रवास के दौरान नीतीश कुमार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

पिछले कुछ दिनों में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

दरअसल बिहार में हालही के दिनों घटे कुछ सियासी और प्रशासनिक घटनाओं पर नजर दौड़ाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार की सियासत में नई खिचड़ी फिर से पकने लगी है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम पिछले दिनों में घटे कुछ घटनाक्रमों पर नजर डालेंगे.

1- सबसे पहले बिहार की नीतीश सरकार ने 13 दिसंबर 2024 को डीजीपी आलोक राज को पद से मुक्त करते हुए उनकी जगह 1991 बैच के आईपीएस आफिसर को बिहार का नया डीजीपी बनाया.

2- वहीं, 26 दिसंबर 2024 को बिहार में विभिन्न जगहों पर पिछले कुछ वर्षों से तैनात 101 डीएसपी के ट्रांसफर किया गया है. इनमें से अधिकांश डीएसपी के पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग और निगरानी विभाग में की गई है.

3- बिहार सरकार द्वारा 27 दिसंबर 2024 को राज्य के 8 वरीय आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें आठ जिलों के लिए नए प्रभारी सचिवों के रूप में उनकी नियुक्ति की गई.

4- 25 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचना लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखना. वहीं, बीजेपी के डिप्टी सीएम का कार्यक्रम में खुलकर यह कहना कि, हमारी तड़प तब तक शांत नहीं होगी, जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं होगी. सिन्हा के इस बयान के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.

5- वहीं, आज 28 दिसंबर 2024 को बिहार में 62 IPS अफसरों का तबादला होना. राज्य में इस तरह का लगभग हर रोज बड़ा प्रशासनिक फेर बदल का होना यह दर्शाता है कि बिहार में कुछ अलग होने वाला है. ऐसे में अब तो यह आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि सीएम नीतीश एक बार फिर से पाला बदलते हैं या वह बीजेपी के साथ बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: कल दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे सीएम नीतीश! क्या कांग्रेस के साथ बड़ी डील करने वाले हैं मुख्यमंत्री?