![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार/पटना. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा के दौरान आज शनिवार (15 फरवरी) को वह बक्सर पहुंचेंगे, जहां वह विकास के कार्यों का जायजा लेंगे साथ ही जीविका दीदी से भी बात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आज बक्सर जिले में भी करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. यात्रा के दौरान सीएम अधिकारियों से भी बात करेंगे साथ ही जिले में जो विकास के कार्य हुए हैं, उसकी समीक्षा भी करेंगे.
कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार 16 फरवरी रविवार को दिल्ली जाएंगे. जानकारी के मुताबिक अपने दौरे वह पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम के दिल्ली दौरे के कारण 17 तारीख को प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम शेड्यूल नहीं किया गया है. मोदी 3.0 के पहले पूर्णकालिक बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए सीएम प्रधानमंत्री का शुक्रिया भी अदा कर सकते हैं. वहीं, इस दौरे पर बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर भी फैसला हो सकता है.
21 फरवरी को यात्रा का होगा समापन
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा का समापन 21 फरवरी को पटना में होगा. सीएम नीतीश कुमार पटना में 21 फरवरी को प्रगति यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान इस बार मुख्यमंत्री 500 जीविका दीदियों के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल बाटेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 500 महिलाओं का चयन किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी बने कृष्णा अल्लावरु, विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें