Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक नए अंदाज़ में नज़र आएंगे। वह एक विशेष रूप से तैयार किए गए आधुनिक रथ ‘निश्चय रथ’ से रोड शो और जनसभाएं करेंगे। यह हाई-टेक रथ हरियाणा में तैयार कराया गया है और वहीं से मंगवाया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन भी हरियाणा में ही हुआ है। कई महीनों की तैयारी के बाद यह रथ अब पटना पहुंच चुका है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है निश्चय रथ

‘निश्चय रथ’ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और आराम को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें चार एडजस्टेबल और आरामदायक सीटें हैं, ताकि लंबी यात्राओं में थकान महसूस न हो। प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। रथ में टिंटेड विंडो और प्राइवेसी कर्टन लगे हैं, जिससे मुख्यमंत्री बाहरी व्यवधानों से दूर रह सकें।

रात में भी कर सकेंगे प्रचार

इस रथ की सबसे खास बात है इसका हाइड्रोलिक सिस्टम, जिसकी मदद से मुख्यमंत्री सीधे रथ की छत तक पहुंच सकते हैं। छत को स्टील की मजबूत और चमचमाती रेलिंग से सुरक्षित किया गया है, जिसकी ऊंचाई चार फीट से अधिक है। साथ ही, छत पर फ्लड लाइट लगाई गई है ताकि रात में भी प्रचार किया जा सके।

केवल मुख्यमंत्री करेंगे उपयोग

जेडीयू नेताओं के अनुसार, ‘निश्चय रथ’ का इस्तेमाल केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे। यह रथ राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा और लोगों से सीधे संपर्क साधने में मदद करेगा।

कुल मिलाकर, सुरक्षा, सुविधा और तकनीक से लैस यह रथ नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार का नया चेहरा बन गया है। मधुबनी से इसकी शुरुआत हो चुकी है, जहां मुख्यमंत्री ने स्वयं इस रथ पर चढ़कर अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 40 हजार तक बढ़ेगी सैलरी