सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज मंगलवार (23 सितंबर) को चंपारण दौरे पर हैं। सीएम के आगमन को लेकर मोतिहारीं के सुगौली विधानसभा क्षेत्र सेमरा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम को लेकर नरकटिया विधानसभा के बंजरिया में भी भव्य मंच बनाया गया है।

सीएम नीतीश का पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले सेमरा में पहुचेंगे और यहां जीविका दीदियों से महिला संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं के जायजा लेंगे। फिर उसके बाद वे बंजरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस मंच से लगभग 482 करोड़ 48 लाख के लागत से 17 योजनाओ का शिलान्यास एंव 145 करोड़ 30 लाख के लागत से बने 294 योजनाओ का उद्घटान करेंगे।

नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कार्यकर्ता और नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नेताओं का कहना है कि, सीएम इस जिले को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं और बिहार में आज जो भी कुछ है वो सीएम नीतीश कुमार का दिया हुआ है। क्योंकि आज से 20 वर्ष पहले की कोई भी योजना दीखाई नहीं देता है।

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी सीएम और मैं डिप्टी सीएम’, मुकेश सहनी के इस डिमांड से महागठबंधन में आ सकती है दरार, कांग्रेस और अन्य दलों का क्या होगा?