![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत आज गुरुवार (13 फरवरी) को गया पहुंचेंगे. सीएम पटना एयरपोर्ट से गया के इमामगंज प्रखंड के लावाबार आएंगे. इमामगंज से ही सीएम के प्रगति यात्रा की जिले में शुरुआत होगी. सीएम इमामगंज, बोधगया के बतसपुर, जिला मुख्यालय स्थित माडल प्रभावती अस्पताल एवं समाहरणालय आएंगे. यात्रा के तहत सीएम नीतीश 44 विभागों के 1,447 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
कई योजनाओं की करेंगे घोषणा
जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. हर स्थान पर व्यापारिक तैयारियों को पूरा किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि, मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिले के इमामगंज प्रखंड में पहुंचेंगे, जहां वे इमामगंज के लावाबार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वे लावाबार डैम का निरीक्षण करेंगे और कई योजनाओं की घोषणा करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया जाएंगे, जहां वे बतसपुर गांव में निर्मित डैम की जानकारी प्राप्त करेंगे.
फूलों से सजाया गया कलेक्ट्रेट और पंचायत भवन
इसके अलावा सीएम नीतीश गोवर्धन योजना, खेल परिसर और अन्य कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा यहां किए गए विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे. वहीं, गया शहर के प्रभावती अस्पताल में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट और पंचायत सरकार भवन को फूलों से सजाया गया है. वहीं, पार्क को भी यहां नया रूप दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- गंजी और जंघिये में जाम छलकाते नजर आए RJD प्रवक्ता शक्ति यादव, बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा- पहले तेजस्वी ने…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें