कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर महिला संवाद करेंगे. इसको लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीना ने राज्य के सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. मुख्यमंत्री इस बिहार भ्रमण में कई गांव भी जाएंगे. 

महत्वपूर्ण योजनाओं का लेंगे जायजा

दरअसल, सभी जिले के जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि गांव का वो चयन कर लें, जहां मुख्यमंत्री के साथ निश्चय को लेकर काम हुआ हो. मुख्यमंत्री नीतीश अपने द्वारा चलाए गए महत्वपूर्ण योजनाओं का भी इस दौरान जायजा लेंगे. 

15 दिसंबर से बिहार भ्रमण करेंगे मुख्यमंत्री

फिलहाल कार्यक्रम कहा से शुरू होगा, यह तय नहीं हो पाया है. लेकिन सभी जिले के जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के बिहार भ्रमण के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट कर दिया गया है और 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री बिहार भ्रमण करेंगे, यह तय हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मार्च में होगा PU में छात्र संघ का चुनाव- राज्यपाल