कुंदन कुमार, पटना। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इन दिनों अपनी बिहार यात्रा (समृद्धि यात्रा) पर हैं। समृद्धि यात्रा के तहत आज वे सीतामढ़ी और शिवहर जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 225.12 करोड़ की कुल 43 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 388 करोड़ की 116 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इस तरह सीएम नीतीश आज कुल 600 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात देने का काम करेंगे।
सीतामढ़ी को मिलेगी 208.5 करोड़ की सौगात
सीएम नीतीश सीतामढ़ी में 208.5 करोड़ की लागत से कुल 26 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, शिवहर में 17 करोड़ की कुल 28 योजना का उद्घाटन करेंगे और 42 करोड़ की लागत से 75 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री इससे पहले बेतिया और मोतिहारी में समृद्धि यात्रा कर चुके हैं। आज मुख्यमंत्री सीतामढ़ी और शिवहर में समृद्धि यात्रा करेंगे और इस दौरान कुल मिलाकर 613.12 करोड़ की सौगात देने का काम करेंगे।
जनता से सीधे होती है संवाद
नीतीश कुमार की इस यात्रा का सबसे अहम हिस्सा ‘जनसंवाद’ है। इसमें मुख्यमंत्री सीधे ग्रामीणों और लाभार्थियों से बात करते हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करते हैं की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उचित लाभार्थियों को मिल रहा है या नहीं? सीएम नीतीश लोगों से खुद बात कर इसकी जानकारी लेते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों से शिकायत और सुझावों के आधार पर मौजूदा अधिकारियों को उचित निर्देश देने का भी काम करते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


