कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में रविवार यानी 25 मई को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक है. उसी में शामिल होने आज मुख्यमंत्री नीतीश दोपहर में पटना से दिल्ली रवाना होंगे. इस बैठक को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. 

एनडीए के नेताओं से होगी मुलाकात

वहीं, नीति आयोग की बैठक भी आज ही दिल्ली में होना है. ये बैठक आज शाम में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश आज ही दिल्ली पहुंचकर इस बैठक में भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री इस बैठक में भी रहेंगे. नीतीश कुमार का 2 दिवसीय दौरा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दिल्ली प्रवास के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर भी नीतीश कुमार की एनडीए के बड़े नेता से मुलाकात होगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में 31 मई तक होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल