CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसके तहत सीएम नीतीश आज शुक्रवार (7 फरवरी) को जमुई पहुंचेंगे, जहां वे 890 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. सीएम गरही पंचायत में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

महिला थाना का करेंगे उद्घाटन

सीएम नीतीश सोनपे, जमुई सदर प्रखंड में महिला थाना का उद्घाटन और विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद सीएम राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, खेल मैदान, तालाब, श्रम भवन और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे. सीएम नीतीश समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे.

76.40 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन

जमुई में मुख्यमंत्री 76.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें -शिक्षा विभाग – 6.35 करोड़ (4 योजनाएं), नगर विकास एवं आवास विभाग – 1.06 करोड़ (1 योजना), सहकारिता विभाग – 2.06 करोड़ (4 योजनाएं), लघु जल संसाधन विभाग – 20.62 करोड़ (27 योजनाएं), बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम – 26.96 करोड़ (4 योजनाएं), ग्रामीण विकास विभाग – 45 लाख (2 योजनाएं), भवन निर्माण विभाग – 7.70 करोड़ (3 योजनाएं), समाज कल्याण विभाग – 9 लाख (1 योजना), पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग – 11 लाख (2 योजनाएं), पंचायती राज विभाग – 4.89 करोड़ (4 योजनाएं), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग – 1.39 करोड़ (5 योजनाएं), श्रम संसाधन विभाग – 4.67 करोड़ (1 योजना) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ‘रक्षक नहीं भक्षक बन गई है…’, सुबह-सुबह बिहार पुलिस और CM नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव, जानें पूरा मामला?