India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. पूरे प्रदेश में चप्पे- चप्पे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. वहीं, पुलिस के जवान संदिग्ध गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. सीमावर्ती जिलों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार कल शनिवार को सीमांचल का दौरा करेंगे. पूर्णिया में सीमावर्ती जिलों के वरीय अधिकारियों की होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
सीमांचल इलाकों में विशेष निगरानी
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सीमांचल इलाके, जो बांग्लादेश और नेपाल सीमा के नजदीक हैं. वहां, बिहार पुलिस और एसएसबी के जवान विशेष निगरानी कर रहे हैं. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने सीमावर्ती जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई और तनाव के मद्देनजर बिहार में हाई अलर्ट जारी है. वहीं, पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच जारी युद्ध को देखते हुए सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें