Omar Abdullah On Deputy Speaker: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) में जीतने के बाद से ही सीएम उमर अब्दुल्ला बीजेपी (BJP) को लेकर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। चुनाव के दौरान भाजपा पर ताबड़तोड़ निशाना साधने वाले अब्दुल्ला सत्ता में आने के बाद से ही बेजपी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने BJP को ‘दिवाली गिफ्ट’ दिया है। सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद बीजेपी को देने का फैसला किया है।

लॉरेंस बिश्नोई चुनाव लड़ेगा! इस पार्टी ने राजनीति में आने का दिया ऑफर, सरदार भगत सिंह से की तुलना- Lawrence Bishnoi

बता दें कि उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार के पास 55 विधायकों का समर्थन है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विधायक हैं, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के छह, लेफ्ट के एक आम आदमी पार्टी के एक और पांच निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उमर अब्दुल्ला सरकार को हासिल है। जबकि बीजेपी ने 29 सीट पर जीत दर्ज की है।

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा 1 करोड़ 11 लाखः क्षत्रिय करणी सेना ने किया ऐलान, जानें दोनों एक दूसरे के कैसे बने ‘जानी दुश्मन’- Lawrence Bishnoi

वहीं चुनाव नतीजे आने के बाद से ही वह केंद्र के साथ मिलकर काम करने की बात कह रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद कहा था कि हम केंद्र के साथ टकराव नहीं चाहते। अब उमर ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद बीजेपी के लिए छोड़ दिया है। अब सवाल है कि क्या बीजेपी को डिप्टी स्पीकर का पद देकर उमर अब्दुल्ला ने दोस्ती का एक रास्ता खोल दिया है?  बीजेपी के प्रति इस नरमी के पीछे उमर अब्दुल्ला की रणनीति क्या है?
बड़ी खबरः शेख हसीना अब भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री!, ढाई महीने बाद राष्ट्रपति का दावा, कहा- मुझे नहीं मिला उनका इस्तीफा, नहीं होगा चुनाव- Sheikh Hasina

उमर अब्दुल्ला ने डिप्टी स्पीकर का पद बीजेपी को देने का फैसले के पीछे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के रिश्तों में आई तल्खी को बताया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने मर कैबिनेट से बाहर रहने के फैसला लिया था। हालांकि पार्टी बाहर से अब्दुल्ला को समर्थन दे रही है। राजनीति पंडित अब्दुल्ला के फैसले के पीछे एनडीए में शामिल होने की दिशा में बढ़ाया गया कदम भी बता रहे हैं। हालांकि जानकार इसे बीजेपी से दोस्ती नहीं तो दुश्मनी भी नहीं वाली राह पर चलने का संकेत बता रहे हैं।

Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम ब्लास्ट में पुलिस ने Telegram को चिट्ठी लिखकर ‘Justice League India’ चैनल की मांगी डिटेल, धमाके का वीडियो किया था जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H