रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का बचाव किया. उन्होंने केंद्र से उनके खिलाफ जांच के निर्देश पर कहा कि ये पुराना मामला है. इसलिए इसे तूल देने की ज़रूरत नहीं है.
रमन सिंह ने कहा कि चूंकि इस मामले में हाईकोर्ट का निर्णय आ चुका है. उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. लिहाज़ा इस पर चर्चा करना बेमानी है. उनका ये बयान तब आया है कि जब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर का इस्तीफा मांग लिया है.
गौरतलब है कि अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीएमओ के निर्देश पर ईडी, आयकर विभाग और छत्तीसगढ़ शासन को जांच करने को कहा गया था. सीएम के इस बयान को अजय चंद्राकर के लिए बड़ी राहत की तरह माना जा रहा है. क्योंकि उनका बयान अजय चंद्राकर के प्रति सकारात्मक है.