पणजी। महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य के लिए यूपी अग्निशमन विभाग को गोवा में सम्मान मिला है। गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत ने अपने आवास पर उत्तर प्रदेश के अग्निशमन अधिकारियों को सम्मानित किया। सीएम ने महाकुम्भ में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए की योगी सरकार और विभागीय अधिकारियों की सराहना की।

अग्निशमन अधिकारियों को किया सम्मानित

सीएम डॉ प्रमोद सावंत ने अग्निशमन विभाग की ADG पद्मजा चौहान, DD फायर सर्विस महाकुम्भ अमन शर्मा, नोडल ऑफिसर महाकुम्भ प्रमोद शर्मा एवं CFO प्रयागराज कमिश्नरेट डॉ राजीव पांडे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के सुरक्षित महाकुंभ के संकल्प को साकार करने में यूपी फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा और कहा कि महाकुम्भ में अत्याधुनिक उपकरणों और क्विक रिस्पॉन्स एक्शन से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएं।

READ MORE : RSS और BJP की समन्वय बैठक कल : CM योगी और भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल, मोहन भागवत के आने की संभावना

66 करोड़ से श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेला की शुरूआत हुई और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर समाप्त हुआ। इस दौरान देश और दुनिया के कोने-कोने श्रद्धालु आए। महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था, लेकिन सरकार के अनुमान से 21 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया।