दिल्ली। दक्षिण भारत के छोटे से राज्य पुडुचेरी में जारी राजनीतिक संकट आखिरकार कांग्रेस सरकार की बलि लेकर ही खत्म हुआ। पुडुचेरी में आज कांग्रेस सरकार गिर गई।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार आज विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत नहीं साबित कर पाई। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि नारायणसामी सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई है। इस घोषणा के बाद राज्य विधानसभा को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस की सरकार बचाने की सभी कोशिश नाकाम रहीं। 33 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी सरकार के समर्थन में महज 12 विधायक ही थे।

दरअसल, कांग्रेस की सरकार बचाने की बची खुची कोशिश कल कांग्रेस विधायक के लक्ष्मीनारायणन और डीएमके विधायक वेंकटेशन के इस्तीफा देने के बाद खत्म हो गई। पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद आज सदन में बहुमत ना साबित कर पाने के कारण कांग्रेस सरकार गिर गई। गौरतलब है कि कुछ माह बाद ही पुडुचेरी में इस साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।