देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. धामी ने उत्तराखण्ड के विकास में केन्द्र सरकार के सहयोग पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. वहीं मोदी ने मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि युवा नेतृत्व में राज्य का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा. 15 मिनट की निर्धारित चर्चा सवा घंटे की तक चलती रही.

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्य से संबंधित ज्वलंत मुद्दों के बारे मे बताया. उन्होंने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों के बारै में अवगत कराया, साथ ही चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा पर भी चर्चा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम में कुल 108 करोङ 78 लाख रुपए की लागत से द्वितीय चरण के निर्माण – पुनर्निर्माण कार्य आरम्भ किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र के सहयोग से राज्य में हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिये अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई हैं. एम्स ऋषिकेश उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है. कोविड महामारी से लड़ाई में इसकी बड़ी भूमिका रही है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमायूं मण्डल में भी इसी प्रकार के एक एम्स की स्थापना का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी.

इसे भी पढ़ें- बेटे ने की मां की हत्या, अंगों को काटकर खाने की कोशिश, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय महत्व की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिये आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की स्वीकृति प्रदान करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना से यमुना नदी में जल उपलब्धता बढ़ेगी और उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश लाभान्वित होंगे. इस परियोजना को समस्त स्वीकृतियां प्राप्त है, केवल भारत सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की स्वीकृति प्राप्त होना शेष है, जिसके उपरान्त परियोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है.

Read more-  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival