देहरादून। आज छोटी दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुम्हार मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने शिल्पकारों से भेंट कर उन्हें दिवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनसे मिट्टी के दीये एवं अन्य लोकल उत्पादों का क्रय कर इसका भुगतान UPI डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किया।
उत्तराखंड में सेवा के अधिकार के दायरे में आएंगी सभी DBT सेवाएं, एक हफ्ते में प्रस्ताव भेजेंगे विभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज भारत डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है। प्रधानमंत्री ने इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में त्योहारों पर स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक क्रय करने का आह्वान किया था। आइए, हम सभी स्थानीय उत्पादों का क्रय करने का संकल्प लें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात् कर इस अभियान में अपना योगदान दें।