देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है. जो सड़कें बाधित हुई हैं, उनकी मरम्मत का काम भी चल रहा है. सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. सीएम शासकीय आवास पर लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने रुद्रप्रयाग डीएम, SSP से भी वर्चुअली बात की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बचाव कार्यों से जुड़े दिशा निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है. इस बीच कई दर्शनार्थी यात्रा मार्ग में फंसे हुए हैं. भूस्खलन की वजह से हुए मलबे में भी कुछ लोग फंस गए. SDRF के जवान लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं. वहीं राज्य में आपदा को लेकर सीएम धामी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी भी लगातार जानकारी ले रहे हैं. पीएम कार्यालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है. रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के विमान भेजे गए हैं.
केदारनाथ यात्रा स्थगित
वहीं तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को एक परामर्श जारी कर कहा गया है कि केदारनाथ दर्शनों के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्री फिलहाल जहां हैं, वहीं सुरक्षित रुके रहें.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
यात्रा को जारी रखने का निर्णय लेने का अधिकार अब डीएम के पास है. आयुक्त गढ़वाल मंडल ने इस संबंध में निर्देश दे दिया है. वहीं बारिश को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन भी स्थगित कर दिया गया है. बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक