देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने कहा कि जनसेवा के लिए जो भी घोषणाएं होती हैं, उनका शत प्रतिशत क्रियान्वयन भी किया जाता है। हाल ही में 29.25 करोड़ की लागत से बने SCERT भवन का किया गया लोकार्पण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इससे जहां एक ओर शिक्षकों को प्रशिक्षण और शैक्षणिक अनुसंधान की सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ समग्र शिक्षा तंत्र के विकास को मजबूती मिलेगी।

दरअसल, बीते बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ननूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी) उत्तराखण्ड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया था। उन्होंने शिक्षा विभाग को एससीईआरटी भवन का निर्माण कार्य 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य दिया था। विभाग ने निर्धारित समय में 29 करोड़ 25 लाख की राशि से भव्य भवन का निर्माण किया।

इसे लेकर मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जनसेवा हेतु जो भी घोषणाएं होती हैं उनका शत प्रतिशत क्रियान्वयन भी किया जाता है। हाल ही में ₹29.25 करोड़ की लागत से बने SCERT भवन का किया गया लोकार्पण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस भवन निर्माण से जहां एक ओर प्रदेश भर के शिक्षकों को प्रशिक्षण व शैक्षणिक अनुसंधान की सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी ओर प्रदेश के समग्र शिक्षा तंत्र के विकास को भी मज़बूती मिलेगी।