रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 17 IPS को प्रमोशन दिया है. इसी कड़ी में कल सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर महिला SSP पारूल माथुर के कंधे पर पदोन्नति का बैच लगाकर बधाई दी थी. इसी के तहत आज DGP अशोक जुनेजा और IG आनंद छाबड़ा ने SSP प्रशांत अग्रवाल और SSP BN मीणा के कंधे पर बैच लगाकर पदोन्नति की बधाई दी. IPS प्रशांत अग्रवाल को DIG की जिम्मेदारी और IPS BN मीणा को दुर्ग IG का प्रभार सौंपा गया है.
बता दें कि प्रशांत अग्रवाल वर्तमान में रायपुर SSP हैं. वहीं IPS BN मीणा को दुर्ग IG बनाया गया है. वर्ष 1990, 1997, 2008 और 2009 बैच के IPS अफसरों को पदोन्नति दी गई. इसके अलावा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गई आईपीएस को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है.
पदोन्नति प्राप्त करने वाले आईपीएस अधिकारियों में दीपांशु काबरा, राजेश कुमार मिश्रा, पारुल माथुर, प्रशांत कुमार अग्रवाल, डी श्रवण, मिल्ला कुर्रे, कमल लोचन कश्यप, केएन ध्रुव, अमित तुकाराम कामले, प्रखर पांडेय, मनीष शर्मा और डी रविशंकर शामिल हैं. इनके अलावा नीथू कमल, अभिषेक पाठक, अंकित गर्ग और जयदीप सिंह को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें