जगदलपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बस्तर संभाग के आदिवासी समाज प्रमुखों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान आज रात संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के वीरसावरकर भवन में आयोजित इन आदिवासी समाज प्रमुखों के सम्मेलन में कहा कि मांझियों का मानदेय 2000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए, मेम्बरिनों का मानदेय 1000 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए और परम्परागत बाजा बजाने वाले बजनियों का मानदेय 500 रूपए से बढ़ाकर 1000 रूपए किया जाएगा।
सीएम डॉ. सिंह ने आदिवासी समाज प्रमुखों की मांग पर सभी मांझियों और मेम्बरिनों को संचार क्रांति योजना के तहत निःशुल्क स्मार्ट फोन देने की भी घोषणा की। सम्मेलन में इन समाज प्रमुखों की ओर से मुख्यमंत्री को आदिवासियों के परम्परागत तुम्बा शिल्प की कला-कृति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, बस्तर के लोकसभा सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर के विधायक संतोष बाफना, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव और बस्तर जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।