रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने पीएम के स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 3 साल में गांव, गरीबों और किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं, जिससे उनका बहुत विकास हुआ है.

वहीं सीएम रमन सिंह ने उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि देश की 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली और इस योजना को लोगों का बहुत समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक 14 लाख से ज्यादा परिवार की महिलाओं को महज 200 रुपए के पंजीयन शुल्क पर रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेंडर निःशुल्क दिया जा चुका है. वहीं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के जरिए देश के करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और गरीबों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों का उत्थान प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है.

स्वच्छ भारत मिशन बना जनआंदोलन

सीएम रमन सिंह ने कहा कि मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत कर देश में स्वच्छता को जनआंदोलन बना दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में भी विकास की रफ्तार बढ़ी है. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति से दुनिया में भारत का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मोदी का भावनात्मक संबंध है और ये प्रदेशवासियों के लिए गर्व और खुशी की बात है.