रायपुर. मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने बुधवार को राजस्थान बीकानेर के नोखा में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल के पक्ष में प्रचार किया. नोखा की आम सभा में रमन सिंह ने कहा कि राजस्थान में बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है और छत्तीसगढ़ में भी हम प्रचण्ड बहुमत से सरकार बना रहे हैं.
सीएम ने कहा कि शहीद जगदीश बिश्नोई जो छत्तीसगढ़ में 2017 में सुकमा में नक्सल हिंसा में शहीद हुए थे, आज उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस के राजबब्बर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को क्रांतिकारी कहते हैं वहीं नोखा का बेटा नक्सलियों से लड़ता हुए शहिद होता है.
नोखा में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे राहुल गांधी पर तरस आता है कि वह 49 वर्ष के होने के बाद भी मेच्योर नहीं हो पाए हैं. वह राजस्थान में कही भाषण दे रहे थे, वहां अपनी कांग्रेस सरकार की योजना को कुम्भकरण योजना कह रहे थे. खैरअच्छा ही है कांग्रेस की योजना का नाम कुम्भकरण ही हो सकता है.
डॉ रमन सिंह ने यह भी कहा कि मैं कवर्धा के छोटे शहर के वार्ड नंबर 9 का पार्षद था और आज एक पार्षद, मुख्यमंत्री भाजपा में ही बन सकता है. मैंने जब 1999 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था तब मेरे विरुद्ध अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा लड़े थे, जिन्हें मैंने 50 हजार मतों से पराजित किया था. वैसे ही आपको भी बिहारी लाल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है.