रायपुर- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर पाॅलिटिक्स पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि- अच्छा है चुनाव के बहाने आज तक जो लोग मंदिर नहीं गए, कम से कम उनका मंदिर जाना तो शुरू हुआ. यही एक बड़ा परिवर्तन है, जो बताता है कि पीएम मोदी के भय में लोगों को क्या-क्या करना पड़ता है.
रमन ने कहा कि- जिन लोगों को मंदिरों में आस्था भी नहीं थी. वे लोग भी चुनावी फायदे के लिए मंदिरों की दौड़ लगा रहे हैं. भले ही चुनावी दृष्टि से यह कवायद चल रही हो, लेकिन यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी मंदिर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे-अच्छे लोगों को सही कर देती है. यहां के मंदिर भी जाएंगे यह सरकार की उपलब्धि है.’
इस मामले में जब केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र में अगर किसी से पूछे तो जवाब यही है कि प्रभु के दर्शन जनता में होते है और इसका श्रेय भी में भाजपा के कार्यकर्ताओं को जाती है. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिनकी वजह से वो आज मंदिर दर्शन कर रहे है.’ अभी यात्रा से लौटे है, लेकिन वो इतना समझे की डेवलपमेंट से जनता वोट देती है.
इसे भी पढ़ें- तो क्या छत्तीसगढ़ के मंदिरों से शुरु होगी राहुल गांधी का चुनावी प्रचार
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों की सूची एआईसीसी द्वारा मंगवाने की ख़बर सुर्खियों में है. लेकिन पीसीसी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और मीडिया प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने इसका खंडन किया है.