राजनांदगांव। आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव के दौरे पर हैं. वे यहां के कोपेडीह गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांववालों से मुलाकात की. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गांववाले शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी समस्या साझा की.
जनसंपर्क के दौरान सीएम रमन सिंह ने गांव में सक्रिय महिला समूहों के लिए 15 लाख रुपए के सामुदायिक भवन की घोषणा की. साथ ही कोपेडीह में 9 लाख रुपए के व्यावसायिक परिसर का भी ऐलान किया.
वहीं सीएम ने कोपेडीह की शारदा साहू का सम्मान किया. बता दें कि इस साल 29 अगस्त को शारदा ने शराब में धुत दूल्हे की बारात लौटा दी थी.
सीएम ने कांग्रेस पर ली चुटकी
कांग्रेस की इंदिरा जनअधिकार पदयात्रा पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेसियों को पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए. ये उनके लिए अच्छा है.
आज राजनांदगांव में सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. फिलहाल वे अंजोरा के लिए रवाना हो गए हैं.