रायपुर- ये पल बेहद खास हैं. खुशनुमा हैं. इस पल में एहसास हैं. प्यार, समर्पण, त्याग, अपनत्व का भाव समेटे दिल की बात जुबां पर लाने की मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की कोशिश ही थी जो अब कामयाब होती नजर आ रही है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रमन ने अपने दिल की सुनी और ट्विटर पर अपनी धर्मपत्नि वीणा सिंह के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि- मेरी अर्धांगिनी मेरी परछाई बनकर जीवन की हर परिस्थिति, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहीं और मेरा उत्साह बढ़ाया. मैं उन्हें कहना चाहता हूँ- 

इतना ही नहीं अपने ट्विटर पर   मूवमेंट के जरिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा था कि इस हैशटैग के साथ मुझसे यह शेयर करें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किन-किन महिलाओं को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. रमन की अपील के बाद ना केवल सरकार के मंत्री, नौकरशाह बल्कि आम लोग भी अब जुड़ते चले जा रहे हैं.

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपनी पत्नि के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि-

हर कदम पर मेरे साथ रहीं पग पग के संघर्ष में हर राह में ,मजबूती से डटी रहीं| जीवन की इस यात्रा में साथ आपका यूँ ही बना रहे | महिला दिवस पर मैं अपनी अर्धांगिनी से कहना चाहता हूँ आप भी इस हैश टैग के साथ आपके जीवन को नए आयाम देने वाली महिलाओं का शुक्रिया अदा करें.

पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने भी ट्वीट किया है और लिखा है-

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को नमन करता हूँ जिनके अद्वितीय योगदान से समाज को संस्कार, विचार और आकार प्राप्त हुए। हर रूप में मां, बहन, बेटी, पत्नी, सखा, शिक्षिका और कई-कई रूपों ने मेरे जीवन को सार्थकता प्रदान की है।

राजनांदगांव सांसद और मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के बेटे का अंदाज सबसे जुदां रहा. उन्होंने ट्विटर पर अपनी पत्नि ऐश्वर्या सिंह की तस्वीर तो साझा की, साथ ही साथ अपनी मां वीणा सिंह और बहन अस्मिता सिंह की तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा कि-

नारी के अनेकों रूप, जिन्होंने मेरे जीवन को सार्थकता प्रदान की है 

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के इस इनिशिएटिव में ब्यूरोक्रेट भी तेजी से जुड़ रहे हैं. आईएएस अवनीश शरण और सर्वेश भूरे ने भी अपने ट्विटर पर तस्वीर साझा कर लिखा है आपका शुक्रिया.