प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सीएम रमन सिंह, पत्नी वीणा सिंह और सांसद अभिषेक सिंह भोरदेव मंदिर पहुंचे. सपरिवार भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा.

भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जन्मदिन पर भगवान से आशीर्वाद लेकर खुशहाली की कामना की है. भाजपा द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में पर्यवेक्षक भेजे जाने पर कहा कि कार्यकर्ताओं की राय जनाने का यह तरीका है, तीन उम्मीदवार का नाम मांग कर कार्यकर्ताओं की राय जानने की कोशिश की गई. इन सब नामों को सार्वजनिक करने की बात पर कहा कि इसका निर्णय भाजपा की राष्ट्रीय समिति और केंद्रीय समिति तय करती है.

समिति के निर्णय के अनुसार ही सब तय होता है. यहां तक की मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय भी समिति ही करती है. वहीं प्रदेश में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की बात कहते हुए मिशन 65 पर काम करने की बात कही.

भोरमदेव मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे. यहां सीएम को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान सीएम रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से औपचारिक चर्चा किया. कार्यकर्ताओं ने पंडरिया विधानसभा से स्थानीय कार्यकर्ता को ही टिकट देने की मांग किया.