कोरिया– बिलासपुर में कांग्रेसी नेताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच का ऐलान किया है. मंगलवार को पुलिस ने कांग्रेस भवन पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई थी. दरअसल मंत्री अमर अग्रवाल के कांग्रेस को कचरा कहे जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के निवास में विरोध-प्रदर्शन करते हुए कचरा फेंक दिया था. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के वक्त पुलिस ने कुछ नहीं किया, लेकिन जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस भवन पहुंचे, आनन-फानन में पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंच गई, जिसका तमाम नेताओं ने विरोध किया. इससे ही बौखलाई पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में पुलिस के लाठीचार्ज करने का प्रदेश का यह पहला मामला है.
विकास यात्रा के तहत चरचा पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस घटना की निंदा करते हुए मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा की है. रमन ने कहा कि-
मंत्री के घर कचरा फेंकने की घटना को मैं उचित नहीं मानता. कांग्रेस भवन में भी जो घटना घटी, वह कहीं से उचित नहीं है. मैं इन दोनों घटनाओं को उचित नहीं मानता हूं. छत्तीसगढ़ की जनता शांतिप्रिय है. यह शांति प्रिय राज्य है. यहां सभी राजनीतिक दलों के लोगों के बीच सम्मान है. मैं इन घटनाओं की निंदा करता हूं. मंत्री के घर कचरा फेंकने के साथ-साथ कांग्रेस भवन में घटी घटना की मैं मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा करता हूं. जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही होगी.
इधर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. बघेल ने हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस नेताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले की रिपोर्ट देने भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए हैं. वह आलाकमान को रिपोर्ट देने के अलावा आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
देखे वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ox_EY7xSB9o[/embedyt]