रमेश सिन्हा,पिथौरा. चुनाव प्रचार में के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिह बसना विधानसभा क्षेत्र के साकरा पहुंचे, जहां उन्होंने बसना विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी डीसी पटेल के लिए वोट मांगे. इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुनने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. रमन सिंह ने कहा कि ये चुनाव अभियान ही छत्तीसगढ़ के भाग्य का फैसला करेगा. जनता से एक-एक वोट कमल में बटन दबाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है, पहले चरण के 18 में से 14 विधानसभा भाजपा जीत रही है. बस्तर जैसे इलाके में हुए जबरदस्त वोटिंग को लेकर कहा कि मतदाता जागरूकता की वजह से खुलकर वोटिंग की गई है. उन्होंने कहा कि नेता अगर ठीक हो, नीति अगर ठीक हो तब विकास  होता है, लेकिन 150 साल पुराने पार्टी का अब नक्शा बदल गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद भारत के नक्शे में कांग्रेस नहीं होगा. अब तक 19 राज्यों में कांग्रेस का सफाया हुआ है, कांग्रेस 6 प्रतिशत में ही रह गई है और भाजपा आज 75 प्रतिशत में है. चौथी बार भाजपा की सरकार आने पर 4 गुना रफ्तार से विकास होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अराजगता फैलाई, कर्ज और गरीबी में प्रदेश को डूबा दिया. कांग्रेस बड़ी-बड़ी बाते कर दोहरी नीति खेल रही है, बात बड़ी नहीं बल्कि काम औऱ सोच बड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस रमन सरकार की कॉपी कर प्रदेश में सरकार बनाना चाह रही है. लेकिन भाजपा की योजना की नकल करने के लिए अकल की जरुरत होती है. कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को बीमारी का इलाज नहीं मिल रहा था, पर भाजपा के राज में गरीबों को बीमारी के लिए 5 हजार रुपए का बीमा मिल रहा है. 5 लाख तक का आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज लाया गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए राजनीति नहीं करती है. मैंने संकल्प लिया था कि प्रदेश के गरीब के घर कोई भूखा न सोए, इसलिए गरीबों के लिए सश्ता राशन दे रहा हूं, बीजेपी गरीबों के लिए योजना लाती है. सरकार ने बेटियों के लिए पैदा होने से लेकर पढ़ाई और शादी तक के लिए योजना बनाई, बुजुर्ग व किसानों के लिए 1 हजार तक के पेंशन योजना, प्रदेस में 11 लाख लोगों को मिला आवास योजना,  34 लाख बहनों को मिला उज्वला योजना का लाभ, 40 लाख महिलाओं को मोबाइल देने का योजना, प्रधानमंत्री की सोच हर गांव, हर व्यक्ति तक बिजली पहुंचाया, 60 हजार किलोमीटर के सड़कों का बिछाया जाल समेत कई योजना बनाए है जिनका लाभ लोगों को मिला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डिसी पटेल चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि नरेन्द्र मोदी औऱ डा रमन सिंह मैदान में है. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब धान की कीमत 700 थी और आज 2050 रूपए हो गई है. आने वाले पांच साल में 2500 रूपए से लेकर 2600  रूपए तक धान की कीमत हो जाएगी. मोदी और रमन दोनों किसानों के साथ है.