रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री रमन सिंह विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए तेलंगाना पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा कि सरकार बन रही है और एक बार फिर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का सौभाग्य मिला कि पिछले 15 साल से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के हैसियत से काम कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण सन 2000 में हुआ और 2014 में तेलंगाना का निर्माण होने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ है. इसलिए प्रदेश में चौथी बार कमल खिल रहा और सरकार बन रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ रमन तेलंगाना में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए तीन आम सभाओं को संबोधित करने पहुंचे है. बद्राचलम, येलेडी और खैरताबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित किए. सीएम चुनाव प्रचार खत्म करके रात को करीब 9 बजे छत्तीसगढ़ लौट जाएंगे.