रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह धुर नक्सल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करने वाले है. ये बैठक मंगलवार को हुए दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद ली जा रही है इस हमले में 2 जवान शहीद, दो जवान घायल और दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई थी.
इस बैठक बैठक में मुख्यसचिव, ACS होम, पुलिस महानिदेशक, डीजी नक्सल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी. नक्सलियों के दृष्टिकोण से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. साथ ही विधानसभा चुनाव होने वाले है और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके. इस पर पूरी नजर है.