रायपुर.14 जनवरी से आस्ट्रेलिया दौरे पर गये मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कल वापस लौटने वाले हैं.मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम दिल्ली लौटने के कुछ घंटे बाद ही विशेष विमान से वे रायपुर आ जायेंगे.रायपुर में रात्रि विश्राम के बाद सीएम डॉ रमन सिंह दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 25 जनवरी को बस्तर जिले के ग्राम नेतानार सहित बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम रायपुर से दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे ग्राम नेतानार (जिला बस्तर) पहुंचेंगे और अमर शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे जगदलपुर आएंगे और लालबाग में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.40 बजे हाता मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे और शाम 6.30 बजे कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड में नव-निर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।सीएम अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.40 बजे सिरहासार स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। डॉ. सिंह 26 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।