पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद- लोक सुराज अभियान के दौरान आज सीएम डॉ रमन सिंह के कड़े तेवर नजर आये.सीएम जब अपने अभियान के तहत गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के माडागांव में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे,तो वहां पर किसानों की शिकायत पर सीएम ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ललित यादव को निलंबित करने के निर्देश दिये.
दरअसल समाधान शिविर में जब मुख्यमंत्री किसानों से बातचीत कर रहे थे,तब कई किसानों ने सीएम को बताया कि उन्हें शासन की योजना के तहत बीज मिनीकिट नहीं वितरित किये गयें हैं.इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम ने अधिकारियों से जवाब तलब किया और जवाब से असंतुष्ट होकर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ललित यादव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये.
11 मार्च से शुरु हुए लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण के तहत आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली.इससे पहले के दौरों में कहीं गंभीर शिकायतें नहीं मिली थी,लेकिन आज पहले किसानों की शिकायत पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया गया और फिर इसके कुछ समय बाद गरियाबंद जिले में प्रशासनिक तंत्र में कमजोरियां उजागर होने के बाद कलेक्टर श्रुति सिंह को बदलने के आदेश भी जारी हो गये.