नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन पिछले साल मई में धनशोधन के एक मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद थे. उच्चतम न्यायालय ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले शुक्रवार को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है, जो 11 जुलाई को खत्म होगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से मिलने के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने जैन को गले लगाकर उनका हालचाल पूछा, इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘सत्येंद्र जैन एक बहादुर व्यक्ति और नायक हैं.’

 जैन को जमानत मिलने के बाद केजरीवाल उनसे पहली बार मिलने पहुंचे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान बाथरूम में गिरने के बाद दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सेहत को आधार बनाते हुए जमानत दे दी थी.