
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(CM Rekha Gupta) ने सोमवार को पिछली आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार पर पैसे का दुरुपयोग करने और दिल्ली के अस्पतालों को बीमार बनाने का आरोप लगाया है. सीएम ने कहा कि अभी दो रिपोर्ट आई हैं, जिनके काले चिट्ठे खुल रहे हैं, कुल 12 रिपोर्ट आना बाकी हैं, जिसमें कोविड के दौरान कम बजट का उपयोग हुआ था.
दिल्ली की सड़कों पर 1 अप्रैल से नहीं चलेंगी DTC की CNG बसें, जानें क्या है वजह
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार के अस्पताल खुद बीमार हैं. उन्हें पहले इलाज की जरूरत है. ‘आप-दा’ के पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. उनके काले कारनामे अब सामने आने लगे हैं.’ मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति यह थी कि मरीज फर्जी थे, टेस्ट और दवाइयां भी फर्जी थीं, लेकिन सिर्फ भुगतान असली था, बाकी सब फर्जी था. मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान हुआ.
” CM ने CAG रिपोर्ट के निष्कर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि सदन में नेता विपक्ष आतिशी ने भी गलती मान ली है. मुझे आतिशी की चिंता है कि केजरीवाल का इतना पक्ष मत लीजिए. केजरीवाल ने आतिशी को फंसाकर किस बिल में छुप गए? मुझे चिंता है कि स्वाति मालीवाल की तरह आतिशी के साथ कोई दुर्घटना हो सकती है, इसलिए मुझे आतिशी को लेकर चिंता है.
मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में स्वास्थ्य घोटाले पर बहस हो रही है, लेकिन केजरीवाल कहां हैं? उन्होंने कहा कि वे अपने सहयोगी को आगे कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
‘स्वास्थ्य घोटाले’ में बड़े खुलासे
• कोरोना वायरस के दौरान नकली दवाइयां खरीदी गईं
मरीजों को कम गुणवत्ता वाली दवाएं दी गईं.
10 हजार रुपये की एक मशीन लाखों रुपये में खरीदी गई.
• 150 रुपए का 10 रुपए का मास्क खरीदा गया
• बहुत सारे मेडिकल उपकरण खरीदे गए, लेकिन इस्तेमाल नहीं किए गए.
‘स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार’
उन्होने कहा कि अशोक गोयल ने कोविड के समय की स्थिति का जिक्र करते हुए AAP विधायक हंस रहे थे. उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार के दस साल में सिर्फ स्वास्थ्य के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, यह शर्मनाक है.
सरीन कमेटी की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए थी
विधानसभा में उन्होंने कहा, “डॉ. सरीन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाना चाहिए था. लेकिन लागू नहीं किया गया. LNJP अस्पताल में कंस्ट्रक्शन इनिशियल कॉस्ट 519 करोड़ रुपये था, 65% काम पूरा हुआ है. 1165 करोड़ रुपये लग चुके हैं. एक भी अस्पताल नहीं बनाया गया है. 1216 करोड़ रुपये के अस्पताल मिट्टी हो चुके हैं.”
‘247 करोड़ खर्च पर नहीं बना अस्पताल’
उन्होंने कहा कि ज्वालापुरी और मादीपुर में अस्पताल अभी भी तैयार नहीं हैं. ज्वालापुरी में आठ मंजिल का एक अस्पताल बनाना था, लेकिन यह अभी भी अस्तित्व में नहीं है. 247 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है. अस्पतालोंको वर्किंग कंडीशन में लाने के लिए अधिकारी से बात कर रहा हूँ, लेकिन अधिकारी कहते हैं कि बिना किसी योजना के इन अस्पतालों को बनाया गया जवाब न देना पड़े, इसीलिए सदन से निकल गए.
CM ने कहा, “दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया सभी अकाउंट की चोरी कर ली. हर चीज की चोरी कर ली, यहां तक कि सीएमओ का सोशल मीडिया अकाउंट भी चोरी कर लिया. ये अकाउंट भी दिल्ली सरकार की प्रॉपर्टी है.”
PAC करेगी जांच, एक महीने में रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) तीन महीने में सीएजी रिपोर्ट में हुए खुलासों की जांच करेगी. स्वास्थ्य विभाग को एक महीने के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATN) देने का निर्देश दिया गया है. भी शराब और स्वास्थ्य घोटालों की जांच होगी.
‘हम अपने वादे पूरे करेंगे’
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) तीन महीने में सीएजी रिपोर्ट में हुए खुलासों की जांच करेगी. स्वास्थ्य विभाग को एक महीने के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATN) देने का निर्देश दिया गया है. भी शराब और स्वास्थ्य घोटालों की जांच होगी.
‘हर जगह चोरी, सोशल मीडिया भी नहीं छोड़ा’
रेखा गुप्ता ने कहा, AAP सरकार ने स्वास्थ्य, यमुना और अस्पताल निर्माण में घोटाले किए. “अगर ये यहीं रुक जाते, तो भी ठीक था, लेकिन ये तो सोशल मीडिया अकाउंट भी चोरी कर ले गए,”
‘हर प्रोजेक्ट की होगी जांच’
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. आखिर इतनी खामियां होने दी कैसे गईं?” उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में हर योजना की समीक्षा होगी और नई कमेटी बनाकर घोटालों की जांच होगी.
आगे क्या होगा?
• PAC 3 महीने में रिपोर्ट पेश करेगी.
• रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट को भेजी जाएगी.
• 1 महीने में एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATN) मांगी जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक