दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार और संगठन ने विकास की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की.
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सह-प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा और महामंत्री विष्णु मित्तल ने नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने 14 नए जिलाध्यक्षों और 105 राज्य परिषद सदस्यों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि दिल्ली का संगठन और सरकार मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करेंगे.
100 दिन की उपलब्धियां और भविष्य की योजना
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बैठक में अपने सरकार के 100 दिन पूरे होने की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इन तीन महीनों में दिल्ली में कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं. इसके साथ ही, जिलाध्यक्षों से दिल्ली के विकास के लिए सुझाव मांगे गए. रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी का सहयोग एवं सुझाव इस लक्ष्य को सशक्त बनाएंगे.
विकसित दिल्ली का सपना
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह सप्ताह विशेष महत्व रखता है. एक ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 वर्षों का सफल कार्यकाल पूरा किया है, जबकि दूसरी ओर, दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य विकसित भारत के साथ-साथ विकसित दिल्ली का निर्माण करना है, और नए जिला तथा मंडल संगठन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
‘संकल्प से सिद्धि’ का जश्न
सचदेवा ने आगामी दो हफ्तों में आयोजित होने वाले संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. यह कार्यक्रम पीएम मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जा सके.
कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मानसून सत्र में महाभियोग लाने की तैयारी में सरकार
संगठन और सरकार का एकजुट प्रयास
बैठक में सभी 14 नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे. उन्होंने मिलकर दिल्ली को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी दिल्ली में संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रही है, जिससे दिल्लीवासियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं और विकास प्राप्त हो सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक