दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन के लिए हॉस्पिटल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की शुरुआत की है. इस प्रणाली के माध्यम से दिल्ली की सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पेपरलेस हो जाएंगी, जिससे मरीजों के सभी रिकॉर्ड एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे. HIMS के अंतर्गत, दिल्ली सरकार ने 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर(Ayuahmaan Arogya Mandir) और 8 जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं.

सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्ची, लैब टेस्ट रिपोर्ट और उपचार के लिए दी जाने वाली दवाओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की गई है, साथ ही सस्ती दवाओं के लिए आठ नए जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं. अब दिल्ली में कुल 68 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत हैं, जो बुराड़ी, बैंक एन्क्लेव, बुध नगर, रोहिणी सेक्टर 4, साकेत और अन्य क्षेत्रों में स्थित हैं. ये आरोग्य मंदिर दिल्ली सरकार द्वारा सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे.

इस प्रणाली में OPD/IPD रजिस्ट्रेशन, लैब और रेडियोलॉजी इंटीग्रेशन, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स, ऑपरेशन थिएटर प्रबंधन, इन्वेंटरी नियंत्रण और अस्पताल डैशबोर्ड जैसे 20 डिजिटल मॉड्यूल शामिल होंगे. अब तक सभी अस्पतालों में OPD और IPD मॉड्यूल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है. दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लिनिक के बीच के अंतर को समझना आवश्यक है.आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लिनिक में क्या फर्क?

साफ-सुथरे और चमकदार कमरों के साथ रंग-बिरंगी दीवारें, दवाइयों और मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं, ये सब किसी प्राइवेट अस्पताल की विशेषताएं नहीं हैं, बल्कि दिल्ली में खोले गए 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की पहचान हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य केंद्र का उद्घाटन किया है, जिसके साथ विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इसी प्रकार के 67 आरोग्य मंदिर भी स्थापित किए गए हैं.

जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सत्ता संभाली, तब मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना की गई थी, लेकिन अब उनकी जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने ले ली है. मोहल्ला क्लिनिक और बीजेपी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बीच मुख्य अंतर यह है कि मोहल्ला क्लिनिक केवल दिल्ली और पंजाब में उपलब्ध हैं, जबकि आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू है.

HIMS से यह बदलाव होगा

सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों का रिकॉर्ड एक केंद्रीकृत क्लाउड सर्वर पर संग्रहीत किया जाएगा. पहले मरीजों से संबंधित डेटा मैनुअल तरीके से दर्ज किया जाता था, लेकिन नई प्रणाली के तहत 20 डिजिटल मॉड्यूल लागू किए जाएंगे. इनमें ओपीडी/आईपीडी पंजीकरण, लैब और रेडियोलॉजी सेवाएं, डाइटरी सेवाएं, अस्पताल प्रशासन और इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड शामिल होंगे. इसका मतलब यह है कि यदि आपने अस्पताल में कोई ब्लड टेस्ट कराया है, तो डॉक्टर बिना भौतिक रिपोर्ट के भी उसकी जानकारी एचआईएमएस पर देख सकेंगे.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में क्या-क्या सुविधाएं?

गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी से संबंधित देखभाल और उसके बाद की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें 105 दवाओं और 14 प्रकार की जांच की सुविधा शामिल है. इसके अलावा, पांच प्रकार के कैंसर की स्क्रीनिंग, बच्चों के लिए 12 प्रकार के टीकाकरण, और आउटसोर्स के माध्यम से 79 प्रकार की जांच की सुविधा भी प्रदान की जाती है. ब्लड टेस्ट की आठ प्रकार की सुविधाएं, साथ ही डायबिटीज और हाइपरटेंशन के परीक्षण की भी व्यवस्था है. सभी दवाएं पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध हैं, और हफ्ते में दो दिन योग की कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं.

मोहल्ला क्लिनिक में सर्दी, बुखार, खांसी और फ्लू का उपचार किया जाता है, जहां मरीजों को मुफ्त मेडिकल कंसल्टेशन और आवश्यक दवाएं मिलती हैं. यहां बल्ड, शुगर और हीमोग्लोबिन जैसे बुनियादी टेस्ट भी किए जाते हैं, साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रारंभिक जांच और देखभाल की सुविधा भी उपलब्ध है. बच्चों और बड़ों के लिए आवश्यक टीकाकरण की व्यवस्था है, लेकिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा नहीं दी जाती. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए कंसल्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध है.

आरोग्य मंदिर में ये सुविधाएं भी

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं. यहाँ गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अलावा, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग और प्रबंधन के साथ-साथ टीबी और कुष्ठ रोग जैसी संक्रामक बीमारियों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 14 प्रकार के लैब टेस्ट किए जा सकते हैं, जबकि 79 टेस्ट जैसे LFT, KFT और लिपिड बाहर से मुफ्त में कराने की सुविधा भी है. इसके साथ ही, हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को योग कक्षाएं और बच्चों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की गई है.

पूववर्ती सरकार पर निशाना साधा

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तीन नई योजनाओं की शुरुआत करते हुए पूर्ववर्ती आप सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने आप सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम आज तक उनके हेल्थ मॉडल को खोजने में असमर्थ हैं. आप नेता अपने स्वास्थ्य मॉडल का जमकर प्रचार करते थे, लेकिन लोग आज भी चिकित्सा सेवाओं के लिए तरस रहे हैं. हमारी सरकार को स्वास्थ्य प्रणाली को सुधारने के लिए एक विस्तृत योजना बनानी पड़ रही है. यदि आप की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी प्रभावी होती, तो हमें फिर से सभी चीजों की ओर क्यों लौटना पड़ता.