CM Rekha Gupta React On Delhi Air Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली सीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए और इसे ‘दहेज में मिली समस्या’ बताया। उन्होंने ऑड-ईवन जैसी नीतियों को अप्रभावी करार दिया और आरोप लगाया कि समाधान की बजाय जनता को परेशानी में डाला गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए वायु प्रदूषण कितना बड़ा मुद्दा है, यह किसी से छिपा नहीं है। दिल्ली की कई पुरानी समस्याएं हमें दहेज में मिली हैं, चाहे वह कूड़े के पहाड़ हों, टूटी हुई सड़कें हों या प्रदूषण की स्थिति। 11 साल वाली सरकार आई और चली गई, 15 साल वाली सरकार भी आई-गई, लेकिन समस्याएं वहीं की वहीं रहीं।

ऑड-ईवन पर सवाल उठाते हुए रेखा गुप्ता ने पूछा-याद है, कितनी दिक्कत होती थी? कैसे जाएंगे काम पर, क्या करें? क्या जनता को तकलीफ में डालकर, आपातकाल जैसे हालात बनाकर समस्या का समाधान होता है? उन्होंने आगे कहा कि जब भी दिल्ली में बारिश आती थी, हर अखबार और मीडिया में वॉटर लॉगिंग की खबरें छपी रहती थीं। मिंटो ब्रिज पर पानी भरना तो जैसे हर साल की कहानी थी, लेकिन इस बार क्या हुआ? क्या वहां पानी जमा हुआ?

सरकार बनते ही हमने किया काम शुरू

रेख गुप्ता ने कहा कि फरवरी में हमारी सरकार बनी। सरकार बनते ही गर्मी से बचाव की तैयारियां शुरू कर दीं। हीटवेव से लेकर पानी की कमी तक। फिर बारिश आई तो वॉटर लॉगिंग पर काम किया। यह 40 साल पुरानी लेगेसी प्रॉब्लम थी, जिस पर किसी ने हाथ तक नहीं लगाया था। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी लगता है कि कुछ अखबारों में पेड कैंपेन चल रहे हैं। हम सब कुछ बंद भी कर दें, तो भी वे कहेंगे ही, आखिर रोजगार कहां से आएगा? अगर अभियान चलाना ही है तो सकारात्मक अभियान चलाइए. जनता के साथ मिलकर समाधान की ओर बढ़िए।

प्रदूषण के कई कारण

रेखा गुप्ता में प्रदूषण के कारणों के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रदूषण के और भी कई कारण हैं। कूड़ा और लकड़ी का जलना उनमें प्रमुख है। पूरी रात कूड़ा जलता रहता है, एक ही रात में दिल्ली के हजारों स्थानों पर आग लगती है। झुग्गियों में कच्चे चूल्हों पर खाना बनाया जाता है, उससे भी भारी मात्रा में धुआं उठता है। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमने तय किया है कि इस समस्या का समाधान छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर, चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। साथ ही बताया की 2026 तक दिल्ली की 100 फीसद बसें इलेक्ट्रिक होंगी।

सरकार एक मां की तरह होती हैः रेखा

रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार एक मां की तरह होती है। उसे हर नागरिक का ख्याल रखना होता है और हम इसी भावना से दिल्ली को बेहतर, साफ और सुरक्षित बनाने का काम कर रहे हैं। क्लाउड सीडिंग की कोशिश की गई, लेकिन वह दिल्ली में सफल नहीं हो पाई। वैज्ञानिकों ने इसकी सलाह दी थी, इसलिए हमने प्रयास किया। उन्होंने कहा कि लेकिन विपक्ष के पास तो करने के लिए कुछ काम ही नहीं है। उनके पास सिर्फ आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं, इसलिए आज वे बेरोजगार जैसे हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m