दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने उन पर हुए हमले के दो दिन बाद एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उन्हें चुनौतियों और मुश्किल हालात से लड़ने की आदत है और वे किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं. बुधवार को सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान गुजरात निवासी राजेशभाई खिमजी ने उन पर हमला किया था. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर अपने छात्र राजनीति के दिनों का एक पुराना किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि संघर्ष उनके स्वभाव में रहा है और किसी भी आसुरी शक्ति से वे डरने वाली नहीं हैं. सीएम ने बताया कि डूसू प्रेसिडेंट रहते हुए एक प्रदर्शन के दौरान मॉरिस नगर चौक पर पुतले जलाए जा रहे थे. उस समय मिट्टी का तेल न मिलने पर किसी ने पेट्रोल का इस्तेमाल कर दिया. जैसे ही उन्होंने पुतले को जलाने के लिए तिल्ली लगाई, तेज़ आग भड़क गई और उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया.

‘बंटी-बबली’ स्टाइल ठगी: TV सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर नाबालिग से 24 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

CM रेखा गुप्ता ने कहा: “लगभग डेढ़ महीने तक मुझे इस चोट का सामना करना पड़ा. उस वक्त मैं छोटी थी, कॉलेज की छात्रा थी, लेकिन तब भी सोचा कि रुकना नहीं है, चलते रहना है. आज तो दिल्ली की जनता का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मेरे साथ है. आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसके साथ मैं किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं.

कभी न तो डरूंगी और न ही हार मानूंगी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन पर हुए हमले के दो दिन बाद औपचारिक तौर पर कामकाज फिर शुरू किया. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि वह कभी डरेंगी नहीं, हार मानेंगी नहीं और दिल्ली के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगी. शुक्रवार को यमुना पार इलाके के गांधी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा “आपकी मुख्यमंत्री न तो डरेंगी, न थकेंगी और न ही हारेंगी. मैं आपके साथ तब तक संघर्ष करती रहूंगी जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते. यह मेरा अटल संकल्प है.”

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश BJP नेता का बयान, कहा- ‘दिल्ली कुत्तों का शहर बन जाएगा’

गौरतलब है कि गुजरात के राजकोट निवासी राजेशभाई खिमजी ने बुधवार सुबह दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया.