मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) पर हमला करने वाला राजेश खिमजी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. पूछताछ के पहले दिन उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, राजेश ने बताया कि वह अपने घर पर शिव मंदिर बनाकर शिवलिंग की पूजा करता है. उसने दावा किया कि जब आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का आदेश आया तो उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए.
दिल्ली हाईकोर्ट पेड़ों की छंटाई में लापरवाही पर सख्त, MCD को लगाई फटकार, कहा- ‘और कितने सबूत चाहिए’
“भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने दिया आदेश”
पूछताछ में आरोपी राजेश खिमजी ने पुलिस को बताया कि उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए. उसके मुताबिक, भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने का आदेश दिया. राजेश ने दावा किया कि इसी संदेश के बाद वह सोमवार को अपने घर से उज्जैन पहुंचा और वहां भी उसे फिर से दिल्ली जाने का निर्देश मिला.
CM रेखा गुप्ता से मिलने बिना टिकट दिल्ली पहुंचा आरोपी
राजेश खिमजी ने पूछताछ में बताया कि वह बिना टिकट ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां पहुंचने पर उसने एक शख्स से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास का पता पूछा. इसके बाद वह मेट्रो के जरिए सीएम के निजी आवास के लिए निकला, लेकिन रास्ते में गलती से गलत मेट्रो स्टेशन पर उतर गया.
दिल्ली के 5 स्कूलों को आज फिर मिली बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
गलत मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद आरोपी राजेश खिमजी ने राहगीरों से रास्ता पूछा और फिर रिक्शा के जरिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निजी आवास तक पहुंच गया. रिक्शा चालक को उसने 50 रुपये किराया भी दिया. राजेश ने पूछताछ में दावा किया कि मुख्यमंत्री से मिलने का उसका उद्देश्य केवल यह था कि वह उनसे कुत्तों को दिल्ली से बाहर न करने की अपील कर सके.
‘CM ने बात नहीं सुनी तो हमला कर दिया’
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश खिमजी ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कुत्तों को दिल्ली से बाहर न करने की अपील की थी, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उसकी बात अनसुनी कर दी तो उसने उन पर हमला कर दिया.
राजेश का दावा है कि वह अपनी समस्या बताने के बाद शाम की ट्रेन से वापस गुजरात लौटने वाला था. हालांकि, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसके बयानों में कितनी सच्चाई है और कहीं ऐसा तो नहीं कि वह जांच को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी सुना रहा हो.
दिल्ली में आवारा कुत्तों पर MCD सक्रिय, मेयर बोले- ‘सिर्फ हटाना ही समाधान नहीं’
कैसे सीएम के पास पहुंचा
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक किस तरह पहुंचा. पुलिस के अनुसार, जब राजेश मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा और वहां स्टाफ से मिलने की कोशिश की, तो उसे बताया गया कि मैडम बुधवार को सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक जनसुनवाई के दौरान आम जनता से मिलती हैं.
इसके बाद आरोपी शालीमार बाग से मेट्रो लेकर सिविल लाइंस पहुंचा और वहां गुजरात भवन में रुका. उसने रात वहीं बिताई और अगले दिन जनसुनवाई में पहुंचने की योजना बनाई. 20 अगस्त की सुबह राजेश जनसुनवाई स्थल पर पहुंचा. अपनी बारी आने पर उसने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने अपनी बात रखनी चाही, लेकिन जब उसे लगा कि उसकी अपील पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, तो उसने अचानक सीएम पर हमला कर दिया.
पहले भी कर चुका अनशन
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह इससे पहले गुजरात में भी पशुओं के हित से जुड़े मुद्दों पर अनशन कर चुका है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के बयानों में कितनी सच्चाई है और कहीं वह जांच को गुमराह करने की कोशिश तो नहीं कर रहा.
जनसुनवाई के दौरान हमला
बुधवार सुबह दिल्ली सीएम हाउस में उस समय सनसनी फैल गई जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने हमला कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब सीएम साप्ताहिक जनसुनवाई कर रही थीं. इसी दौरान करीब 40 वर्षीय राजेश खिमजी ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. हमले के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के आरोप में हत्या के प्रयास (IPC 307) का केस दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक