Amit Shah Fake Video Case: देश के गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस संबंध में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Telangana Chief Minister Revanth Reddy) को दिल्ली पुलिस ने तलब कर 1 मई तक नोटिस का जवाब देने के लिए निर्देश दिया था। CM रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy)ने बुधवार (1 मई) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की नोटिस का जवाब वकील के जरिए दिया है। न्होंने साफ किया है कि तेलंगाना कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट (twitter account) उनके ओर से संचालित नहीं किया जा रहा है। रेड्डी सीएम होने के साथ-साथ तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं।
BJP की हुईं रुपाली गांगुलीः ‘अनुपमा’ फेम रुपाली की पॉलिटिक्स में एंट्री, भाजपा में हुईं शामिल
रेवंत रेड्डी के वकील ने जवाब दाखिल करते हुए कहा है कि सीएम रेड्डी केवल दो ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें सीएमओ तेलंगाना और उनका निजी अकाउंट शामिल है। लिहाजा दिल्ली पुलिस की ओर से उठाया गया सवाल अप्रासंगिक है। फेक वीडियो को अपलोड करने या साझा करने के लिए उनका या उनके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया गया।
बता दें कि मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Chief Minister Revanth Reddy)सहित सात राज्यों के 16 नेताओं को तलब किया है। वहीं फेक वीडियो के जांच की आंच 8 राज्यों तक पहुंच गई है। इनमें तेलंगाना, असम, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश है।
वहीं अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो लोग गुजरात के अहमदाबाद और एक आरोपी को असम से गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद से गिरफ्तार आरोपियों में एक कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी (Congress MLA Jignesh Mevani) का PA और ओक AAP नेता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक