रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा बैठकों का क्रम जारी है. सीएम मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री अमरजीत भगत भी हैं उपस्थित हैं. इसके अलावा मीटिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री ने नए पर्यटन केंद्र विकसित करने के निर्देश दिया है. साथ ही पुराने मोटल्स के समुचित उपयोग के लिए कार्ययोजना की प्रगति की जानकारी ली. इसके अलावा सीएम ने रामवन गमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों की समीक्षा की.

बैठक में मौजूद मंत्री व अन्य

नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री बघेल ने की बड़ी घोषणा, फ्री होल्ड होंगी नगरीय निकायों की संपत्तियां…

सोमवार को नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा

बता दें कि सीएम ने सोमवार विभागों के समीक्षा की शुरुआत की है. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की. नागरिकों को किसी भी काम के लिए दो कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसी के साथ नगरीय निकायों की संपत्तियां फ्री होल्ड होंगी. इसके पहले अब तक संपत्ति को लीज पर दिया जाता था. इस फैसले से लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे.