मुकेश मेहता,बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश सरकार की सीएम राइज स्कूल योजना के जरिए शिक्षा में सुधार हो रहा है. राज्य में अब तक 254 सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के सीएम राइज स्कूल को आईएसओ सर्टिफाइड प्रमाण (ISO Certified Certificate) दिया गया. जिले का यह पहला स्कूल है, जिसे आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है. बेहतरीन मैनेजमेंट, रख रखाव और गुणवत्ता इस स्कूल को अपने आप को एक अलग पहचान देती है.

रेलवे ने बजरंग बली को भेजा नोटिस: लिखा- आपने रेलवे की जमीन पर किया अतिक्रमण, खर्चा वसूलने की दी चेतावनी, अजीबोगरीब फरमान का लेटर वायरल

अगर हम स्कूल की खास बात करें तो यहां पैनल उपयुक्त आधुनिक स्मार्ट क्लास हैं. एक पैनल की कीमत तीन लाख रुपये है. स्कूल की सभी क्लास रूम आधुनिक तकनीकों से लैस है. सीएम राइज विद्यालय में करीब 650 बच्चे पढ़ते हैं. स्पोर्टस के साथ साथ संगीत की शिक्षा भी दी जाती है. स्कूल कैंपस किसी बड़े प्राइवेट इंग्लिश स्कूल से कम नहीं लगता है.

OMG! मकान मालिक की बेटी किराएदार की पत्नी के साथ हुई फरार, पति बोला- बच्चे पूछ रहे मम्मी कहां है, मैं क्या करूं ?

स्कूल के टीचरों और बच्चों में इस उपलब्धि से काफी खुश है. शिक्षक एक दूसरे को बधाईयां भी दे रहे हैं. जिले के गर्व का क्षण था, जब स्कूल का नाम लेकर आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया. इस पर कलेक्टर ने स्कूल के शिक्षको के बधाई दी हा. प्रदेश में हाल ही में बने 274 सीएम राइज स्कूलों में अब तक कुल 2,40,818 स्टूडेंट्स इनरोलमेंट करा चुके हैं. सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के बच्चे सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बच्चों से मुकाबला कर सकें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus