मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम राइस स्कूलों में 16 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के 275 सीएम राइस स्कूलों में प्रवेश की दिशा निर्देश में कहा गया है की छठवीं एवं 9वी में कैंपस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद ही रिक्त स्थान का आकलन एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

MP News: सीएस वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन, अगले तीन महीने तक बनी रहेंगी चीफ सेक्रेटरी, एक दो दिन में जारी हो सकते हैं आदेश 

विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ के बच्चों को इस विद्यालय में सीधे प्रवेश दिए जाने का प्रावधान किया गया है। विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी वन और पहले में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूलों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च के बीच होगी। 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H