वडोदरा। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पर प्रजापति समाज को ‘चिल्लर’ कहने का आरोप लगा है. प्रजापति समाज के लोगों ने यह आरोप लगाया है. जिसकी वजह से वे विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल कुछ दिन पूर्व प्रजापति समाज का एक दल सीएम रुपाणी से मिलने पहुंचा था. मुलाकात में समाज के लोगों ने सीएम से आरक्षण की मांग की थी. बाद में दल में शामिल सदस्यों ने आरोप लगाया कि सीएम रुपाणी ने प्रजापति समाज के लोगों की जनसंख्या कम होने की वजह से ये कहकर आरक्षण की मांगल ठुकरा दी कि ये चिल्लर समाज है.
सीएम विजय रुपाणी के इस बयान के बाद प्रजापति समाज के लोग ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वडोदरा में आज सड़कों पर लोगों ने उनका पुतला फूंका और ‘चिल्लर मानसिकता मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए.