पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। चिन्मय पंड्या की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सपत्नीक 108 कुंडीय महायज्ञ का दीप प्रज्वलन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गायत्री शक्ति पीठ ने देश भर में हिंदू जागरण का काम किया है. अविभाजित रायगढ़ जिले में चंगाई सभाओं का तोड़ भी गायत्री शक्तिपीठ बना था. यह भी पढ़ें : एजाज ढेबर का बड़ा बयान, ‘मैं अभी भी महापौर, प्रशासक के हाथों में नहीं दूंगा शहर…’

गरियाबंद में पिछले तीन दिनों से चल रहे राष्ट्र निर्माण गायत्री महायज्ञ में आज सीएम विष्णु देव साय पत्नी कौशल्या देवी के साथ शामिल हुए. उनके साथ भाजपा संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री अरुण साव समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए. गायत्री परिवार प्रमुख चिन्मय पंड्या की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से यज्ञ के लिए दीप प्रज्वलन किया गया.

इससे पहले सीएम साय ने अपने गृह ग्राम बगिया से लगे गांव में रायगढ़ जिले के प्रथम गायत्री शक्तिपीठ से जुड़ी बचपन की कहानी सुनाई. परिवार गायत्री परिवार से जुड़ा हुआ है, उसका भी इतिहास बताया.

सीएम साय ने आगे कहा कि अविभाजित रायगढ़ जिला जिसमें जशपुर भी समाहित था, वहां जारी चंगाई सभा व धर्म परिवर्तन को रोकने का एक बड़ा माध्यम भी गायत्री शक्ति पीठ बना है.