Chhattisgarh sai cabinet in Mahakumbh. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज की पावन धरा पर पहुंचे हैं. महाकुंभ पर्व में संगम में स्नान करने के लिए वे यहां पहुंचे हैं. प्रयागराज एयरपोर्ट से बस द्वारा सभी मेला क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान बस में सीएम साय समेत सभी ने ‘राम आएंगे’ भजन (ram aayenge bhajan) गाया. जिसका वीडियो सामने आया है.
इसे भी पढ़ें : CM साय समेत पूरे मंत्रिमंडल ने संगम में लगाई डुबकी, देखिए वीडियो
बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक आज प्रयागराज पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं. संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे. मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें