रायपुर। कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है. लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूं कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइए. आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, जब तक हम सरकार में हैं महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी. महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा.
सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये बातें कही. सीएम साय ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है. सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है. ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा लेकर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था.

कांग्रेस ने प्रदेश को लूट कर कंगाल बनाया

कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. कांग्रेस को फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है.

पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है
सीएम साय ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. एक चायवाले, गरीब के बेटे पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं. पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया. पीएम मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को आर्थिक स्थिति की दृष्टि से 11वें स्थान से 5वें स्थान पर लाया. उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. ये चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2029 तक दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बने इसका चुनाव है.

मोदी की गारंटी के वादे पूरे किये

विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी. सीएम साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है. हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया. रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं. उन्होंने 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदने के आदेश भी दे दिए जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही.

भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में कहा कि हमने देशवासियों के हित के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. जिसे मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती. इसलिए पीएम मोदी को चुनिए, संकल्प पत्र का सभी वादा पूरा होगा.

चिंतामणि महाराज के लिए मांगा वोट

सीएम साय ने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने वाले नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी को चिंतामणि महाराज को सांसद बनाना होगा. आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जिताना होगा. यह आशीर्वाद आप सभी से मांगने आया हूं.

सरगुजा की जनता का जताया विशेष आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा संभाग की जनता का विशेष आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया और भाजपा की सरकार बनाई इसके लिए आप सभी को जोहार, आप सभी का धन्यवाद. हमने मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, बचे वादे को भी सांय-सांय पूरा करेंगे.

जनसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, मंत्रीगण रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, उद्देश्वरी पैंकरा, शकुंतला सिंह पोर्ते, भूलन सिंह मरावी, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राजा पांडेय, पूर्व मंत्री रामसेवक पैंकरा, रजनी त्रिपाठी, ललन प्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी, चंपा देवी पावले, बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, ज्योतिनंद दुबे, ओमप्रकाश जायसवाल, भीमसेन अग्रवाल, विजयनाथ सिंह, रामलखन साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.