नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ की विशेष सामान्य सभा में निर्विरोध नई कार्यकारिणी चुनी गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. इसे भी पढ़ें : एक युग का अंत!, बंद हो रही है 150 साल पुराने विरासत का प्रतीक कोलकाता ट्राम सेवा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष सामान्य सभा हुई. सभा में चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल ने अध्यक्ष सहित महासचिव, कोषाध्यक्ष, 14 उपाध्यक्ष, 10 संयुक्त सचिव और 16 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्विरोध चयन का एलान किया.
अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपाध्यक्ष पद पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विजय बघेल, मंत्री व विधायक केदार कश्यप और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी, महासचिव विक्रम सिसोदिया और कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा चुने गए.
निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताने के साथ चुने गए अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूरी टीम भावना से हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाएंगे. प्रदेश में बहुत संभावना है, प्रतिभा है. हमने खेल अलंकरण समारोह में घोषणा की थी कि जो खिलाड़ी मैडल जीतकर आएगा, उन्हें 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ दिया जाएगा. उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल वरिष्ठ हैं, उनके अनुभव का लाभ हमको मिलेगा.
वहीं उपाध्यक्ष चुने गए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री साय को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि बहुत शांति से यह चुनाव हुआ है. उनके कार्यकाल में कैश प्राइस देना और टीमों को पुरस्कृत करना शुरू हुआ है. आज उन कामों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. आज नौजवानों में ऊर्जा की कमी नहीं है. आज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, एकेडमी बनाने की आवश्कता है. हमारे यह 9 दिनों में खेल संघ गठित हुआ.
उन्होंने कहा कि ओलंपिक इंडिया हो सकता है. स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी छत्तीसगढ़ में होगी. इसके साथ ही सांसद ने सुझाव दिया कि 10 संयुक्त सचिव और 12 कार्यकारिणी सदस्य मिलकर एक-एक जिले की जिम्मेदारी ले लें. हमारे यह बड़े-बड़े उद्योग हैं, जिन्होंने खेलों को गोद किया है. उनके सीएसआर मद से लेकर खिलाड़ियों की मदद करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक