रायपुर. राजधानी के VIP रोड में हुए हादसे को लेकर सीएम साय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.
उन्होंने आगे लिखा कि घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थिति की सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने व दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
देखें CM साय का ट्वीट:
बता दें, राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसकी पुष्टि कलेक्टर गौरव सिंह ने की है.
यहां पढ़ें पूरी खबर… Avinash Elegance Collapsed : हादसे के बाद की Exclusive तस्वीरें और वीडियो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें