मनेंद्र पटेल, दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार दुर्ग नगर के वार्ड नंबर 03 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 22 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव और रिकेश सेन, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Surya Grahan 2024: नवरात्रि से पहले आएगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में इसे देखा जा सकेगा…

मुख्यमंत्री साय ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 1 करोड़ 98 लाख 39 हजार रुपए की लागत सेे उरला में खेल मैदान का विकास कार्य, 88 लाख 47 हजार रुपए लागत सेे सड़क सुरक्षा हेतु राजेन्द्र पार्क चौक में विकास कार्य, 1 करोड़ 66 लाख 2 हजार रुपए लागत से विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्य शामिल है.

इसके अलावा 1 करोड़ 35 लाख 41 हजार रुपए लागत से विभिन्न वार्डों में 8 स्थानों पर डामरीकरण व एक स्थान पर पेवर ब्लॉक, 1 करोड़ 99 लाख 43 हजार रुपए लागत से गया नगर 33 केवी पावर स्टेशन के पास डॉ. बीआर अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य, 49 लाख 98 हजार रुपए लागत से वार्ड क्रमांक 15 सतनाम भवन आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य, 8 करोड़ 33 लाख रुपए लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 59 कार्य (सड़क, नाली पुलिया निर्माण) शामिल है.

इसके साथ 2 करोड़ 72 लाख 37 हजार रुपए लागत से वार्ड क्रमांक 32 शिक्षक नगर में वाटर सप्लाई पार्ट ए एवं बी, 25 लाख रुपए की लागत से राजेन्द्र पार्क चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना, 50 लाख रुपए की लागत से गोंडवाना भवन के प्रथम तल में अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 14 लाख रूपए लागत से विधायक निधि अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य तथा 65 लाख रूपए लागत से प्रभारी मंत्री निधि अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल है.

मुख्यमंत्री साय ने अनेक विकास कार्यों की घोषणा की-

  • इंदिरा मार्केट दुर्ग में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की घोषणा
  • साइंस कॉलेज के पीछे केनाल रोड निर्माण की घोषणा
  • नहर चौक से चंडी मंदिर चौक तक सड़क का होगा चौड़ीकरण
  • चौक-चौराहों पर बनाए जाएंगे महिला शौचालय
  • दुर्ग एवं भिलाई में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा